(अमन टाइम्स) संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई. लोकसभा की कार्यवाही दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. लोकसभा में दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. वहीं, राज्यसभा में भी दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामा हुआ. कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि तीन दिन दिल्ली में हिंसा हुई, सरकार सोती रही और कोई कार्रवाई नहीं हुई. विपक्ष के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.