दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस


(अमन टाइम्स) नमूनों को ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. गुरुवार को भारत पहुंचे इस एयरक्राफ्ट में 76 भारतीय समेत पड़ोसी देश के 36 नागरिक भी हैं कोरोना वायरस के कारण दुनिया के कई देश प्रभावित हो चुके हैं. चीन के वुहान से सबसे ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं. वहीं वुहान से गुरुवार को भारत लाए गए 112 लोगों का आईटीबीपी के छावला क्वारंटाइन केंद्र में कोरोना वायरस परीक्षण के लिए पहली बार नमूनों को इकट्ठा कर लिया गया है वहीं लिए गए नमूनों को ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. गुरुवार को भारत पहुंचे इस एयरक्राफ्ट में 76 भारतीय समेत पड़ोसी देश के 36 नागरिक भी हैं. इनमें 23 बांग्लादेश, 6 चीन, दो-दो म्यांमार और मालदीव के लोग शामिल हैं. इसके अलावा एक-एक दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और मेडागास्कर के लोग भी शामिल हैं. दिल्ली पहुंचे सभी लोगों को 14 दिनों तक अलग रखकर उनकी जांच की जाएगी