कंटेस्टेंट ने की शहनाज की बेइज्जती


(अमन  न्यूज़) कलर्स के शो मुझसे शादी करोगे में हाईवोल्डेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. आने वाले एपिसोड में जबरदस्त खुलासे होने वाले हैं. पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को एक सीक्रेट रूम में बैठाया गया है. जहां उनके सामने कंटेस्टेंट्स की पोल खुलेगी शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के सामने कंटेस्टेंट्स के सारे सीक्रेट खुलेंगे. वे पीठ पीछे उन दोनों के बारे में क्या सोचते हैं, ये राज शो में जल्द खुलने वाला है बसे पहले शहनाज-पारस के सामने बेनकाब होंगे संजना गलरानी, मयंक अग्निहोत्री और जसलीन मथारू. तीनों के असली चेहरे पारस और शहनाज के सामने आ गए हैं.